Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक दिन में 14 जगह लगी आग, 150 एकड़ फसल राख

महाराजगंज। जिले में 14 अलग-अलग जगहों पर आग (Fire) लग गई, जिससे करीब 150 एकड़ की फसल (Crops) जलकर राख हो गई। आग इतनी जगहों पर लगी कि दमकल की गाड़ियां कम पड़ गईं। थानों पर तैनात पुलिसकर्मी भी दिनभर आग बुझाने में ही जुटे रहे।

यूपी के महराजगंज जिले में 14 अलग-अलग जगहों पर लगी आग में 150 एकड़ से अधिक खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग कितनी भयावह थी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने में दमकल की गाड़ियां भी कम पड़ गईं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के कोदइला, पकड़ी, कोटा मुकुंदपुर, नेता सुरहुरवा में एक साथ आग की घटनाएं होने से सदर कोतवाल रवि रॉय ने एक जगह अपनी गाड़ी भेजी तो दूसरी जगह खुद प्राइवेट गाड़ी से ही स्थिति को सम्भालने के लिए निकल पड़े।

5 लोगों की निर्मम हत्या से दहली संगमनगरी, जांच में जुटी पुलिस

जिले के एडीएम पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 14 जगहों पर आग लगने से खड़ी फसलों के जलने की सूचना मिली है। इसमें से कई जगहों पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से आग बुझाई गई है।

जिन किसानों की फसलें जली हैं, राजस्व कर्मियों द्वारा उनका सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के आधार पर प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version