Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान छाया धुंए का गुबार

A huge fire broke out in a goods train carrying diesel

A huge fire broke out in a goods train carrying diesel

नई दिल्ली। तमिलनाडु में तिरुवल्लूर के निकट डीजल ले जा रही मालगाड़ी (Goods Train) में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। रेलवे ने बताया कि आग पहले मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी और फिर तेजी से दूसरे डिब्बों में फैल गई। आग की तेज लपटें काफी ऊपर तक उठती नजर आईं, जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह मालगाड़ी (Goods Train) चेन्नई के एन्नोर से निकली थी। उसे मुंबई जाना था। सुबह करीब 5 बजे तिरुवल्लूर के पास एगट्टूर इलाके में यह हादसा हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार, एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और आसपास के टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे बहुत बड़ी आग लग गई।

कई ट्रेनों को बदला रूट

घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा गया। अधिकारियों ने तुरंत एहतियात के तौर पर उस रास्ते पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। चेन्नई-अराकोणम सेक्शन में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। इससे कई यात्री और मालगाड़ियां या तो लेट हो गईं या उन्हें दूसरे रास्तों से भेजा गया।

अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद नुकसान का पूरा अंदाजा लगाया जाएगा। रेलवे के बड़े अधिकारी और फायर सर्विस की टीमें मौके पर हैं और स्थिति पर नजर रख रही हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

लोगों को घरों में रहने की सलाह

तिरुवल्लूर जिला प्रशासन ने लोगों को उस इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। इससे इमरजेंसी में काम करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि सांस लेने में तकलीफ वाले लोग घर के अंदर ही रहें। जरूरत पड़ने पर वे पास के सरकारी अस्पतालों या अधिकारियों से मदद ले सकते हैं।

ट्रेनों का बदला शेड्यूल

तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर एम प्रताप ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है, इसलिए लोग सहयोग करें। एहतियात के तौर पर चेन्नई-अराकोणम सेक्शन में EMU लोकल ट्रेन सर्विस को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे रास्तों से भेजा गया है। 8 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है।

फायर और रेस्क्यू सर्विस और रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। वे आग को बुझाने और स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं। रास्ते को ठीक करने का काम चल रहा है। जल्द ही ट्रेनों का चलना फिर से शुरू हो जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं। किसी भी जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें: 044-25354151, 044-24354995। रेलवे ने कहा है कि यात्री अपनी यात्रा की योजना सोच समझकर बनाएं।

Exit mobile version