लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ट्रू वैल्यू के सामने चलती बस (Bus) में शार्ट सर्किट से आग लग गई। साइड मिरर में गाड़ी से धुआं निकलता देख चालक ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात की कमान संभाली तो घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियों में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक बाराबंकी निवासी अमित कुमार सिटी बस चलाता है। शनिवार को परिचालक दिलीप के साथ अमित सवारियां लेकर स्कूटर इंडिया से शहीद पथ के रास्ते कमता जा रहा था।
रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, 3 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बस चालक (Bus Driver) अमित ने बताया कि सुबह करीब दस बजे शहीद पथ स्थित ट्रू वैल्यू के सामने सवारी उतारते समय उसे बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देख सवारियों को बस (Bus) से उतार दिया। इसी बीच आग की लपटें बढ़ने लगी। सूचना पाकर इंस्पेक्टर और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल ने आग पर काबू पाया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।