Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गांधी सेतु पर चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

Fire

Burning Bus

पटना। बिहार की राजधानी पटना के महात्मा गांधी सेतु पर एक यात्री बस में अचानक आग (Fire) लग गई। बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह यात्रियों को नीचे उतारा। इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार, पटना के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु पर पिलर संख्या 40 के पास यह घटना हुई है। हाजीपुर से आ रही यात्री बस जब पिलर नंबर 40 के पास पहुंची तो अचानक बस में आग (Fire) गई। आग लगते ही बस में अफरातफरी मच गई।

बस के ड्राइवर ने तुरंत बस को पुल पर ही एक तरफ रोक दिया। इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखचचे, 2 इंजीनियर की दर्दनाक मौत

पुल पर जा रही बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो यूनिट गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बस में आग लगने के कारण हाजीपुर से पटना के रास्ते पर यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version