भोपाल। भोपाल की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) में आग लग गई। आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी। यह हादसा मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन (Mandideep Station) के बीच हुआ।
हादसे के बाद यात्री दहशत में आ गए। बताया जाता है, यह आग बी-तीन और बी-चार एसी कोच के नीचे लगी थी। उसके बाद फायर इस्टिंग्यूशर से इसे बुझाया गया। आग की घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
चिंतपूर्णी स्टील प्लांट में फटा बॉयलर, चार मजदूर झुलसे
बता दें कि ट्रेन (Amarkantak Express) में सवार यात्रियों में से किसी एक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर दिया। अमरकंट एक्सप्रेस (Amarkantak Express) छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्यप्रदेश के भोपाल के बीच चलती है। इसके दुर्ग और भोपाल के अलावा 27 अन्य हॉल्ट हैं।