राजधानी नई दिल्ली में स्थित केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के हेडक्वार्टर में गुरुवार सुबह आग लग गई। सीबीआई की बिल्डिंग में आग लगने के बाद तमाम अफसर बाहर निकल गए। बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकल रहा है।
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने में जुट गई हैं। सीबीआई का ये दफ्तर दिल्ली के लोधी रोड पर है।
दुबई पोर्ट में जबरदस्त विस्फोट, कई किलोमीटर दूर तक की हिलीं इमारतें
आग कैसे लगी है, किस फ्लोर पर लगी है इसकी जानकारी मिलना बाकी है।
गौरतलब है कि सीबीआई के हेडक्वार्टर में तमाम ज़रूरी कागज़ात मौजूद होते हैं, ऐसे में इस आग से क्या नुकसान हुआ है और इसके पीछे कारण क्या है, इसपर हर किसी की नज़र है।