उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में शार्ट सर्किट से रुई के गोदाम में भीषण आग लग गयी जिससे कीमती सामान जल कर खाक हो गया।
फायर बिग्रेड के सूत्रों से आज सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे शहर की गल्ला मंडी के पास एक रुई के गोदाम में आग लग गयी।
बताया गया कि आतिफ नाम के व्यक्ति का यह गोदाम है जहाँ शॉर्ट सर्किट से एकाएक आग लग गयी जिसको बुझाने में लगभग डेढ़ घंटे समय और करीब दो टैंकर पानी के लग गए । अचानक आग लगने से गोदाम में रखा सामान और रुई बनाने की मशीन समेत कीमती सामान जल कर खाक हो गया।
रुई गोदाम के मालिक के अनुसार बताया गया कि उनका इन्सुरेंस है तथा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है लेकिन बावजूद इसके काफी कीमती सामान जल गया और फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी।