Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणेश आरती कर रहे थे जेपी नड्डा, अचानक पंडाल में लग गई आग

Ganesh Pandal

Ganesh Pandal

पुणे। देशभर में मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी उत्सव (Ganesh Utsav) के बीच पुणे में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मंगलवार शाम को गणेश पंडाल (Ganesh Pandal) में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा-अर्चना कर रहे थे। आग लगते ही उन्हें सही सलामत मौके से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

दरअसल, मामला शहर के मध्य में लोकमान्य नगर इलाके का है। यहां गणेश चतुर्थी के लिए साने गुरुजी तरूण गणेश मंडल (Ganesh Pandal) द्वारा महाकाल मंदिर की प्रतिकृति का एक अस्थाई पंडाल बनाया गया है। इसी पंडाल के शीर्ष कलश में आग लग गई। ऐहतियात के तौर पर नड्डा को आरती बीच में ही छोड़कर बाहर आना पड़ा।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनायें

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल द्वारा स्थापित पंडाल (Ganesh Pandal) में आतिशबाजी के कारण लगी हो सकती है। आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version