संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रविवार तड़के हाथ के हैंड ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री (Glove Manufacturing Factory) में भीषण आग (Massive Fire) लग गयी। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है। फैक्ट्री के अंदर से 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सन शाइन (Sun Shine) नाम की फैक्ट्री में आग लगी थी, जो लेदर और कॉटन के हैंड ग्लव्स (Glove Manufacturing Factory) बनाती है। फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर का कहना है कि जब आग लगी तब अंदर 10-15 कर्मचारी मौजूद थे, जो सो रहे थे।
आग की लपटें देख मजदूरों में हड़बड़ी मच गई। कुछ लोग वहां से भागने सफल हुए तो वहीं कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत से फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया।
पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया ने बताया कि घटना की सूचना सबसे पहले देर रात 1:15 बजे कंट्रोल रूम में मिली। जानकारी मिलते ही एसीपी तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियों ने साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया था। उन्होंने आगे कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी।