Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आयकर विभाग दफ्तर में लगी भीषण आग, एक अधिकारी की गई जान

Income Tax Office

Income Tax Office

नई दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ ( Income Tax Office) स्थित सीआर बिल्डिंग (CR Building) में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही इमारत में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की कुल 21 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची थीं। इस अगजनी में 46 साल के एक अधिकारी की मौत हो गई है। यह आग कैसे लगी? अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस भवन से सात लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

सीआर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग और पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था। इसके बाद आग पर काबू पाया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 46 साल के शख्स अचेत अवस्था में पाए गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वो ऑफिस सुपरिटेन्डेन्ट के तौर पर काम कर रहे थे। फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि यहां फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कुछ लोग भी वहां नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में जो लोग फंसे हुए थे उनको सीढ़ी के जरिए निकाला गया है। फायर कर्मियों को इस आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा, ‘हमें दोपहर करीब 3.07 बजे आईटीओ स्थित इंकम टैक्स दफ्तर ( Income Tax Office) सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। हम वहां दमकल की कुल 21 गाड़ियां लेकर पहुंचे। हमने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी ताकि मामले की जांच की जा सके और कानून-व्यवस्था को काबू में रखा जा सके।’ सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में नजर आ रहा है कि आग से बचने के लिए कुछ लोग खिड़की के पास जा रहे हैं।

एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि स्ट्रेचर पर किसी को लाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की टीम भी नजर आ रही है। इस आग में क्या नुकसान हुआ है? इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कुल 7 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

Exit mobile version