Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिंचाई विभाग के गोदाम में लगी आग

A huge fire broke out in a 24-storey building

A huge fire broke out in a 24-storey building

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैत गांव में हाईवे से सटे सिंचाई विभाग के गोदाम में सोमवार आग (Fire) लग गयी।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि आग की विकरालता को देखते हुये एहतियात के तौर पर गोदाम के नजदीक के घरों को खाली करा दिया गया है। दोपहर करीब दो बजे लगी आग (Fire) को काबू पाने के लिये दमकल के जवान कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डे खुद मौके पर मौजूद हैं ।

उन्होने बताया कि मथुरा रिफाइनरी से भी दमकलें मंगाई गई हैं तथा रिफाइनरी से आग बुझाने में विशेषज्ञ टीम को भी भेजने को कहा गया है।दमकलों के लिए पानी की समस्या न हो, इसलिए प्राइवेट टैंकरों को भी पानी लाने के लिए लगाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सिंचाई विभाग के इस गोदाम में प्लास्टिक के पाइप रखें हुए थे। इस आग में किसी के भी फंसे होने की सूचना नही है। आग को जल्द से जल्द बुझाने के प्रयास किये जा रहे है।

Exit mobile version