Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जामियानगर की मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली गाड़ियां

fire

जामियानगर। दिल्ली के जामियानगर इलाके में एक पार्किंग में आग (Fire) लगने से दहशत फैल गई। ये घटना जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के बगल में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की है। जहां ई-रिक्शा चार्ज होती हैं वहां आग लगी, जिसके बाद मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं।

बताया जा रहा है कि बुधवार सबह करीब 5 बजे ये आग लगी। सूचना मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग काफी फैल चुकी थी। पूरे इलाके में धुएं का गुबार था और आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

गमीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की चपेट में आने से 10 कारें, 30 ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही ओखला विहार के सब इंस्पेक्टर फतेह चंद और पार्किंग मैनेजर मनोज जोशी मौके पर मौजूद रहे।

108 घंटे बाद खत्म हुआ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन, बोले- शंकराचार्य के आदेश पर लिया फैसला

जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग की लपटें नजर आ रही हैं, धुएं का गुबार है और पार्किंग जैसे कबाड़खाना बन गई है।

Exit mobile version