Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर्यावर्त बैक की मुख्य शाखा में लगी आग

Fire

Fire

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के करवी क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) की प्रमुख शाखा में आग (Fire) लगने से सभी दस्तावेज एवं कंप्यूटर उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीती देर रात आर्यावर्त बैंक की शाखा में धुआं निकलता देख दमकल विभाग को सूचना दी गयी। आनन-फानन में पांच दमकल मौके पर पहुंची और काफी देर तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक आर्यावर्त बैंक की सभी कागजात कंप्यूटर सभी चीज जलकर खाक हो गई।

शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि लाकर को छोड़ कर के सभी चीजें नष्ट हो गई हैं। बैंक कार्यालय के ऊपर एक कंप्यूटर कॉलेज चलता है। आग वहां तक पहुंच गई और उनके लगभग डेढ़ सौ कंप्यूटर भी जल गए। सोमवार सुबह से बैंक में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है जिनके जिनके लॉकर हैं वह अधिक परेशान दिखे। बैंक मैनेजर ने बताया कि नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की बात कही है।

Exit mobile version