शामली। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को मोटर पार्ट्स की दुकान में आग (Fire) लगने से लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया।
दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के पानीपत रोड पर स्थित प्राचीन गुलजारी वाले मंदिर के निकट में महादेव मोटर्स पार्ट्स की दुकान में आज सुबह भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए।
बंद दुकान में आग लगने के कारण का अभी तक पता नही चल पाया है। आग से लाखों रुपयो के मोटर पार्ट्स जलकर राख हो गए है।