Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाबोधि मंदिर के पास दुकानों में लगी भीषण आग, 100 दुकानें जलकर राख

fire

fire

पटना। बिहार के गया के महाबोधि मंदिर के पास लगी आग (Fire) में करीब 100 दुकानें जलकर खाक हो गई। यहां कचरे से सुलग रही आग ने विकराल रूप धारन कर लिया और फिर करीब एक सौ दुकानें जल गई। घटना मंगलवार देर सुबह की है जब महाबोधि मंदिर से करीब आधे किलोमीटर दूर शब्जी मंडी में आग लग गई।

आग लगने के बाद एक एक कर कई सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) करने लगा। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बम फटने जैसी आवाज हो रही थी जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि नगर परिषद बोधगया के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस वजह से जगह-जगह पर कचरे का ढेर जमा हो गया। इस कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी। कचरे के ढेर में लगी आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि आसपास के दुकानों में फेल गई और देखते-देखते करीब 100 दुकाने जलकर खाक हो गई।

दुकानों में आग लगने के बाद वहां रखे कई सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक-एक कर वहां पांच सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। सिलेंडर के ब्लास्ट के बाद ऐसा लग रहा था कि वहां बम ब्लास्ट हुआ। इधर स्थानीय लोगों ने आग फैलने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को भी दोषी ठहराया। लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी से पानी नहीं निकला।

जबरन ‘किस’ करने का मामला रद्द कराने 17 साल बाद कोर्ट पहुंचे मीका सिंह

दूसरी गाड़ी से निकलने वाले पानी में प्रेशर नहीं था। इस वजह से आग नहीं बुझाया जा सका। फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़िया जब तक मौके पर पहुंची तब आग विकराल रूप ले चुका था और 100 से ज्यादा दुकाने जलकर खाक हो गई जिसके बाद लाखों का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version