Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AC फटने से फ्लैट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने पाया काबू

AC Explosion

AC Explosion

गाजियाबाद। शहर में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। यहां रात में भी तापमान कम होता नजर नहीं आ रहा। ऐसे में लगातार एसी के चलने की वजह कंप्रेसर फटने (AC Explosion)  की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के सेक्टर 13 मर्लिन सोसाइटी का है। यहां एक फ्लैट में एसी ब्लास्ट से फ्लैट में आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार मर्लिन सोसाइटी के फ्लैट नंबर 607 में एसी फटने (AC Explosion)  से फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि एसी में आग लगने के बाद आग पूरे फ्लैट में फैल गई और फिर बिल्डिंग से आग की लपटें दिखाई देने लगी। इसके बाद तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई।

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए कुल 6 फायर टेंडर पहुंचे थे। इनमें से दो फायर टेंडर वैशाली, दो साहिबाबाद और दो कोतवाली फायर स्टेशन से मंगाए गए। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

Exit mobile version