Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धू-धू कर जली प्रिजन वैन, महिला कैदियों और पुलिस कर्मियों ने कूदकर बचाई जान

Fire Brokeout in Prison Van

Fire Brokeout in Prison Van

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में राजभवन गेट नंबर 14 के निकट सोमवार को जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रही गाड़ी (Prison Van) में अचानक आग लग गई। हादसे के कारण वहां अफरातफरी मच गई।

आननफानन गाड़ी (Prison Van) में बैठी नौ महिला कैदियों और 14 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

राजभवन गेट नंबर 14 के पास दोपहर 12 बजे कैदियों को ले जा रही पुलिस गाड़ी (Prison Van) के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी से आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। आननफानन चालक ने गाड़ी सड़क किनारे लगाई।

मुठभेड़ में 2 महिलाओं सहित 7 नक्सली ढेर, एके 47 रायफल व गोला-बारूद बरामद

इसके बाद महिला कैदियों व पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने गाड़ी (Prison Van) से कूदकर जान बचाई। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत के मुताबिक आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक पुलिस गाड़ी तब तक काफी हद तक जल चुकी थी।

Exit mobile version