Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के टेंट में लगी आग, बाल-बल बचे किसान

fire in tent

आंदोलनकारी किसानों के टेंट में लगी आग

कुंडली बॉर्डर पर धरना दे रहे आंदोलनकारी किसानों के टेंट में आग लगने से वहां रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना शनिवार तड़के करीब साढे चार बजे की है।घटना के समय टेंट में कुरूक्षेत्र जिले के तीन किसान सो रहे थे।

अंदर सो रहे लोगों को आसपास के किसानों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर स्थित टीडीआई मॉल के सामने शनिवार तड़के किसानों के एक टेंट में अचानक आग लग गई।

घटना के समय कुरुक्षेत्र जिले के किसान मांगे राम अपने दो साथियों के साथ सो रहे थे। उस समय आसपास के किसान उठ चुके थे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। उन्होंने सो रहे किसानों को बाहर निकाला।

इस बीच धरनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आसपास के टेंट भी खाली करवाए। करीब आधे घंटे की जद्दोजदह के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में टेंट में रखी एक मोटरसाइकिल, पंखा, कूलर तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक को घेरा, एक आतंकी ढेर

फायर ब्रिगेड तथा पुलिस का मानना है कि आग कुंडी कनेक्शन से हुए शॉट सर्किट या माचिस आदि के कारण लगी है। उधर, आंदोलनकारी किसानों का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Exit mobile version