Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर-18 के शंकराचार्य रोड का पंडाल चपेट में

Fire broke out in Maha Kumbh

Fire broke out in Maha Kumbh

महाकुंभनगर। प्रयागराज के महाकुंभ (Maha Kumbh) में एक बार फिर आग लग गई है। यह आग सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर लगी है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में मुस्तैदी से जुटा हुआ था। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। आग में जाल एवं माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ (Maha Kumbh) के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे।

बता दें कि इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था।

सनातन आस्था की पुकार सुन पाकिस्तान से महाकुम्भ में शामिल होने आये हिंदू परिवार

वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी। इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी

Exit mobile version