Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग, युवती समेत सात लोग झुलसे

fire

fire

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी में अवैध गैस रिफिलिंग (Gas Refiling) के दौरान घर में आग (Fire) लगने से युवती समेत सात लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गैस रिफिलिंग करने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी में मामचंद की बेटी राखी की शादी 27 अप्रैल को है। उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। मामचंद के घर के सामने दो भाई प्रदीप और सोनू अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करते हैं। उनके कुछ सिलेंडर मामचंद के घर में भी रखे हैं।

गैस लीक होने से उसमें आग (Fire) लग गई

सोमवार को प्रदीप ने मामचंद के घर में ही अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करनी शुरू कर दी। उसी दौरान गैस सिलेंडर से नॉजिल निकलने से गैस निकलने लगी। गैस लीक होने से उसमें आग लग गई और घर में फैल गई। अचानक आग लगने से घर में मौजूद मामचंद की बेटी राखी, कन्हैया, शिबू, अनीता, प्रदीप, सुमन झुलस गए। आग बुझाने के चक्कर में पड़ोसी राजू भी झुलस गया।

आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके बाद झुलसे लोगों को बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित प्रदीप मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version