उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग कार्यालय में हीटर से तापते समय शार्ट सर्किट से लगी आग में लेखा परीक्षा अधिकारी के ड्राइवर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
आग लगने से जिंदा जलकर ड्राइवर की मौत का मामला सीसीटीवी कैमरे में लाइव कैद हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने आग बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है
दिल्ली: कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद नो एंट्री , पास वालों को मिलेगा प्रवेश
आपको बता दें की जनपद की थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एसडी फील्ड स्थित बिजली विभाग कार्यालय की घटना है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक लेखा परीक्षा अधिकारी का कार ड्राइवर है। जिसका नाम अशोक कुमार है। वह सर्दी से बचाव के लिए कमरे में हीटर जलाकर ताप रहा था। उस समय शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। पूछे गये एक सबाल के जवाब में कि वह शराब के नशे में था, इस सवाल पर कहा कि इसकी जांच की जा रही है।