अलीगढ़। जिले के दादों में आलमपुर बाइपास पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कासगंज रोड पर मजदूरों से भरी बस में बिजली की एक हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। हाईटेंशन लाइन गिरने के कारण इसमें करंट उतर आया और आग (Fire) लग गई। बस में चीख पुकार मच गई।
बस में 70 ईंट भट्ठा मजदूर सवार थे और वह महोबा से अलीगढ़ की ओर से आ रहे थे। इन सभी को थाना पाली के खुर्दिया गांव में एक भट्ठे पर काम करने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी दोपहर में यह हादसा हो गया। हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं।
ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए मजदूरों को महोबा से लाया गया था। उनके साथ उसका काफी सारा सामान भी था, जो बस की छत पर रखा हुआ था। आसपास के लोगों की मानें तो बाइपास से गुजरने के दौरान हाईटेंशन लाइन बस के ऊपर रखी चारपाई में फंस गई।
चारपाई में हाईटेंशन लाइन फंसकर वह टूट गई और करंट बस में उतर आया। करंट लगने से पहले तो बस में चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते बस ने आग पकड़ ली। बस में आग लगी देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया।
बिजली की तार होने के कारण पहले लाग पास जाने में डर रहे थे, लेकिन बाद में जब बिजली सप्लाई रुकी तो लोगों ने घायलों की मदद करनी शुरू की। तब तक करंट के झटके में लोग छटपटाते दिखे।
घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाकर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद गांव के लोग तुरंत घायलों को लेकर CHC की ओर दौड़े। घायलों का CHC में इलाज कराया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को छर्रा CHC में भर्ती कराया है। जहां पर 2 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 15 मजदूर और बच्चे सामान्य रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान मकान में ब्लास्ट, तीन झुलसे
इलाके के लोगों ने बताया कि बाईपास के पास की ज्यादाता बिजली की हाईटेंशन लाइनें पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। इसके साथ ही यह सड़क से काफी नजदीक हैं। ऐसे में आने जाने वाले वाहनों में इनके छूने का डर हमेशा बना रहता है।
बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे मजदूरों को लेकर जब बस यहां से गुजरी तो तार बस और इसके ऊपर रखे सामान में फंस गए। जर्जर होने के कारण तार तुरंत टूट गई और बस में करंट दौड़ गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।