इटावा सफारी पार्क के एक हिस्से में शनिवार की दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ब्रीडिंग सेंटर तथा एनिमल हाउस के बीच की जगह में लगी। इससे करीब 70 मीटर में खड़ी घास व झाड़ियां जल गईं। जहां आग लगी वह काफी संवेदनशील स्थान है, यहां से कुछ दूरी पर ही जानवर थे।
इटावा सफारी पार्क प्रशासन के अनुसार दोपहर में अचानक हाईटेंशन तार टूट कर गिरा जिससे नीचे खड़ी घास व झाड़ियां जलने लगीं। आनन-फानन में पूरा सफारी प्रशासन मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
अग्निशमन विभाग का फोन न उठने पर जिलाधिकारी कार्यालय को आग की सूचना दी गई। इसके अलावा नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर यहां अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल बिजली की लाइन काटी और तार को हटाया। एसडीएम सदर तथा सीओ सिटी भी सफारी पहुंचे।
गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव, दो दिन से थे अमित शाह के साथ
जब तक नगर पालिका के पानी के टैंकर व अन्य संसाधन सफारी पहुंचते तब तक सफारी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चंद राजपूत ने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घास जली है, आग पर सफारी प्रशासन ने काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल नगर पालिका व जिला प्रशासन को दे दी गई थी। अग्निशमन विभाग का फोन नहीं उठ सका।
इटावा सफारी पार्क में जिस स्थान पर आग लगी है वह काफी महत्वपूर्ण स्थान है। यह आग ब्रीडिंग सेंटर तथा एनिमल हाउस के बीच के स्थान पर लगी। ब्रीडिंग सेंटर तथा एनिमल हाउस दोनों स्थानों पर शेरों को रखा गया है। आग ज्यादा फैलती तो इनको नुकसान हो सकता था।
ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए युवक को पुलिस ने दबोचा, 54 सिलेंडर बरामद
गर्मी के मौसम में जब अग्निशमन विभाग को बेहद सतर्क रहना चाहिए सफारी प्रशासन के लगातार फोन करने के बावजूद वहां का फोन नहीं उठा। सतर्कता बरतते हुए सफारी प्रशासन ने जिलाधिकारी कार्यालय तथा नगरपालिका को घटना की सूचना दी ताकि पानी के टैंकर मिल सकें। सफारी प्रशासन जल्द आग पर काबू ना पा लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था।