Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज से लखनऊ जा रही वातानुकूलित बस में आग

AC Bus

AC Bus

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कैंट क्षेत्र स्थित बेली अस्पताल के पास सोमवार की शाम को लखनऊ जा रही एक वातानुकूलित बस आग (AC Bus) लगने से जलकर नष्ट हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आलमबाग डीपो की शताब्दी एक्सप्रेस बस (AC Bus) शाम चार बजे लखनऊ से प्रयागराज सिविल लाइंस बस अड्डे पहुंची थी। वह शाम 4.30 बजे यहां से लखनऊ जाने के लिए रवाना हुई।

बेली अस्पताल के पास बस के इंजन में आग लग गयी। बस में अफरातफरी मच गयी। बस में कुल 30 सवारी थी। सभी सुरक्षित बाहर निकल आयी।

उन्होंने बताया कि बस में आग लगने की सूचना पर अग्नशमन दल की दो टीम ने अथक प्रयास के बाद करीब एक घंटे बाद धू-धू कर जल रही बस की आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि बैटरी में शार्ट सर्किट होने के कारण बस में आग लगी।

Exit mobile version