लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध हालात में टैक्सी-वे के पास यात्रियों को विमान तक लाने ले जाने वाली बस में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एयरपोर्ट प्रशासन सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात तकरीबन नौ बजे टैक्सी-वे पर इंडो थाई कंपनी की बस यात्रियों को लेने जा रही थी। इसी बीच अचानक बस में आग लग गई। धुआं निकलता देख वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
राजस्थान : पूर्व कैबिनट मंत्री विश्वेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन
मौके पर पहुंचे पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट टर्मिनल अधिकारियों ने बताया कि आग मामूली थी और बस बिल्कुल खाली थी।
जब बस में आग लगी तो उस दौरान टैक्सी-वे के पास कई विChaudhary Charan Singh Airport, Indo Thai Company Busमान भी खड़े हुए थे। अगर समय पर फायर कर्मी ना पहुंचते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।