Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire

Fire

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में पेंट और कैमिकल के गोदाम (Chemical Godown) में लेगी आग (Fire) से लाखों का माल स्वाहा हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में विमल कॉम्प्लेक्स में सुनील जैन की राधा मोहन जाहौरी पेंट्स की दुकान हैं” बगल में ही उनका गोदाम भी है। शुक्रवार देर रात अचानक दुकान में आग लग गई जो कुछ ही देर में गोदाम तक पहुंच गई और गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

गोदाम में कैमिकल होने के कारण आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप ले लिया। आग से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फिरोजाबाद सहित आगरा और मथुरा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाने पड़ी दमकल की 24 गाड़ियों ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया गया। आग की घटना में दो जवान भी झुलस गए। आग किस कारण लगी इसकी जांच की जा रही है। दुकान मालिक ने पच्चीस लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई है।

Exit mobile version