Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपड़े की दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

fire

fire

हमीरपुर। सरीला कस्बे के पुलिस चौकी के पास कपड़े की दुकान में अचानक आग (Fire) लग गई। आग से करीब 10 लाख का नुकसान हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बा में पुलिस चौकी के पास सांई वस्त्रालय के नाम से लोहे की गुमटी में कपड़े की दुकान है। सोमवार को सांई वस्त्रालय की दुकान से अचानक आवाज निकली और धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक को फोन करके घटना की जानकारी दी। आग लगने से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के दुकानदार व नगरवासी एवं पुलिस आग (Fire) बुझाने में जुट गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान धूं-धूं कर जलने लगी।

सरीला कस्बा निवासी दुकान मालिक लालाराम साहू ने बताया कि दुकान में सोमवार को सूर्याप्लेट व इनवर्टर बैटरी के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के दुकानदार व नगरवासी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी संगमलाल प्रजापति ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुकानदार, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट रहे। दुकान का ताला बंद होने से अंदर भंयकर आग लगी रही।

काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। दुकान का शटर खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान जलकर खाक हो गया था। लालाराम साहू ने बताया कि इस आगजनी में लगभग दस लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, लेखपाल जयराम कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया है।

Exit mobile version