Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनीपुर एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में लगी आग

dhanipur airport

fire in dhanipur airport guest house

अलीगढ़। जिले के धनीपुर एयरपोर्ट (Dhanipur Airport) स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में शुक्रवार तड़के अज्ञात कारणों से आग (Fire) लग गई। जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हादसे की खबर पर अफसर मौके पर पहुंचे और लगी आग को दमकल की मदद से बुझा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग ने घटना की जांच के लिए सहायक अभियंता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी, जो तीन दिन में अपनी संपूर्ण रिपोर्ट देगी। समिति आग से हुए नुकसान के अलावा हुए नुकसान एवं गेस्ट हाउस की मरम्मतीकरण में खर्च होने वाली धनराशि की भी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

धनीपुर एयरपोर्ट पर आने वाले वीवीआईपी के ठहरने के लिए लोक निर्माण विभाग का एक सरकारी गेस्ट हाउस बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के पास ही इसके संचालन का पूरा जिम्मा है। गेस्ट हाउस में किसी तरह अचानक आग लग गई। चौकीदार को इसकी भनक लगी, तो उसने एयरपोर्ट पर बनी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं दमकल को सूचना देने के साथ ही विभागीय अफसरों को जानकारी दी। दमकल ने पहुंचकर लगी आग को बुझा लिया।

आग लगने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर भी आ पहुंचे। उन्होंने आग की घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आग से गेस्ट हाउस में रखा एक एसी, फ्रिज, सोफा, कुर्सी, दो पंखे समेत लाखों रुपये कीमत का फर्नीचर जलकर राख हो गया । आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

फिर भी गेस्ट हाउस में लगी आग का सही कारण जानने के लिए  लोक निर्माण विभाग की ओर से आग की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति में एक सहायक अभियंता एवं चार अवर अभियंता शामिल हैं। टीम को अगले तीन दिन में जांच पूरी कर अपनी संपूर्ण रिपोर्ट देगी। टीम आग लगने के कारणों की जानकारी करने के साथ ही हुए नुकसान एवं मरम्मत आदि पर आने वाले खर्चों के बारे में भी अपनी रिपोर्ट 10 जनवरी तक पेश करेगी । उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है ।

Exit mobile version