नोएडा। यूपी के नोएडा में एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में आग (Fire) लग गई जिससे वहां अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की इमारत में आग लग गई थी जिसके कारण डॉक्टरों को कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू से सुरक्षित स्थान पर ट्रांसफर करना पड़ा।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक शहर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और इमारत के बेसमेंट में रखी यूपीएस बैटरी में लगी आग को भी बुझा दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘फायर ब्रिगेड को सुबह 3.55 बजे सूचना मिली कि सेक्टर 39 स्थित सरकारी अस्पताल (Government Hospital)के बेसमेंट में आग लग गई है। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा।’
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, NDA उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
अधिकारी ने कहा, ‘इमारत में धुआं भरना शुरू ही हुआ था। यहां के डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर मरीजों को इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू से दूसरे वार्ड में ले जाकर अच्छा काम किया। लगभग 25 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।”
चौबे ने कहा कि अग्निशमन कर्मी अस्पताल पहुंचे और इमारत के बेसमेंट में गए। अग्निशमन यंत्रों से ही आग पर काबू पाया गया। आग बेसमेंट में रखी यूपीएस की बैटरी से लगी थी। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि यूपीएस की बैटरी सिर्फ 25 दिन पहले बदली गई थी।’ उन्होंने बताया कि मरीजों सहित किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।