Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एचडीएफसी बैंक में लगी आग

fire in hdfc bank

fire in hdfc bank

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग (Fire) बुझाने के लिए दमकल कर्मी मशक्कत कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत कैसरगंज बाज़ार में स्थित एचडीएफसी बैंक का संचालन होता है। शुक्रवार सुबह बैंक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बैंक परिसर से धुआं निकलता देखकर सुरक्षा गार्ड ने शाखा प्रबंधक को सूचना दी।

शाखा प्रबंधक ने तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया। आग लगने की सूचना पाकर दमकल कर्मी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। ख़बर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नहीं पाया जा सका है। कस्बे में संचालित बैंक में आग लगने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ वहाँ एकत्रित हो गई।

Exit mobile version