Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड अस्पताल के ICU में लगी आग, 13 मरीजों की जलकर मौत

Vijay Vallabh Kovid Hospital

firebroke out in covid hospital

महाराष्ट्र स्थित मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल में 15 पेशंट्स ICU में थे, जिसमें से 13 की मौत हो गई।

माना जा रहा है कि एसी में शॉ र्टसर्किट के चलते आग लगी। बताया गया कि अस्पताल का ICU सेंकड फ्लोर पर था। सुबह 3 बजे के करीब आग लगी।

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने कहा कि इस घटना मं 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। शाह ने बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फायर सेफ्टी है. सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे। यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके।

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई थी। अस्पताल में मौजूद एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने दावा कि एसी में शॉर्टसर्किट से आग लगी। उन्होंने बताया कि ICU में 15 पेशेंट थे। उन्होंने आशंका जताई की सभी की झुलसकर मौत हो गई होगी। तीमारदार ने बताया कि ICU फुल था।

एक अन्य तीमारदार अविनाश पाटिल ने कहा कि सुबह सवा तीन बजे मेरे दोस्त का फोन आया कि अस्पताल में आग लगी हुई थी। उन्होंने दावा किया कि मौके पर खाली 2 नर्स थीं लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के पास अपनी फायर सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं है।

Exit mobile version