Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर धू-धू कर जली स्लीपर बस, बाल-बाल बचे 70 यात्री

fire in bus

fire in bus

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में फैजाबाद से दिल्ली जा रही स्लीपर बस (Sleeper Bus) लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Lucknow Expressway) से गुजरते समय आग (Fire) का गोला बन गई और आग लगते ही बस में सवार करीब 70 यात्रियों ने चीखना शुरू कर दिया।कोई खिड़की तोड़कर कूदा तो कोई इमरजेंसी गेट से।

जानकारी के मुताबिक बस में लगी आग के कारण एक्सप्रेस-वे पर डाउन रूट आधे घंटे तक बंद रहा। जानकारी के मुताबिक बस में फैजाबाद (Faizabad) और गोंडा के यात्री सवार थे और वह दिल्ली जा रहे थे।

ये हादसा शुक्रवार रात करीब सवा दो बजे हुआ और बताया जा रहा है कि फैजाबाद से यात्रियों को लेकर नई दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस जैसे ही कन्नौज के पास सौरिच से करीब 10 किलोमीटर आगे बढ़ी तो बस के एसी पाइप में चिंगारी आने लगी और इसके बाद आग की लपटें उठने लगीं।

इस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे और जब आग की लपटों के कारण बस में धुआं भरने लगा और सभी यात्रियों की आंखें खुली और चीख पुकार मच गई। इसके बाद बस को रोका गया और सभी मेन गेट और इमरजेंसी गेट खोलकर लोग बाहर भागने लगे।

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 15 हजार से अधिक नए केस

बताया जा रहा है कि इस दौरान बस के पिछले हिस्से में फंसे यात्रियों ने खिड़कियां तोड़ दीं और कूदने लगे और बस सवार सभी 70 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद बस के केबिन में आग लग गई और चंद मिनटों में ही पूरी बस आग का गोला बन गई और जलने लगी। इस दौरान वहां पर आधा घंटा ट्रैफिक जाम लगा रहा। बस में आग की सूचना मिलते ही यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

Exit mobile version