मथुरा। वृंदावन के इस्कॉन प्रेम मंदिर के पास शनिवार की शाम एक कार में आग (Fire) लग गई। इस कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से जलती कार पर पानी डालकर काबू पाया। जिस वक्त गाड़ी में आग लगी उस समय क्षेत्र में भारी भीड़ थी।
बताया जा रहा है कि राधा मोहन माहेश्वरी निवासी जमुनाधाम कॉलोनी गोवर्धन रोड मथुरा अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर नंबर यूपी 85 डब्ल्यु 8058 को लेकर शनिवार की शाम वृंदावन के हरिनिकुंज स्थित किशोरी निवास आश्रम आ रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी गुंजन, भाई नरेश माहेश्वरी, बेटी दीपांशी बैठे हुए थे। शनिवार की शाम लगभग सात बजे जब वह प्रेम मंदिर के निकट पहुंचे ही थे कि कार से धुंआ उठता देखा। यह देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और सभी ने कार से निकलने में भलाई समझी।