महोबा। जिले के कबरई कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा (SBI Branch) में सोमवार को अचानक आग (fire) लग जाने तमाम दस्तावेज और अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी।
नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश राय ने बताया कि कबरई कस्बे में एसबीआई शाखा में सोमवार करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी जिसमें सभी दस्तावेज और कंप्यूटर जल गए।
उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। अभी तक नकदी जलने की सूचना नहीं मिली। बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं।
सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।