लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड स्थित एक होटल में बुधवार की शाम को आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने आग (Massive Fire) को बुझाना शुरु कर दिया है।
विभूति खंड के पॉश इलाके में बने इस होटल के बेसमेंट में बीती शाम को अचानक आग (Massive Fire) लग गई। आग और धूएं की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। राहत की बात यह है कि होटल के सभी कर्मचारी सुरक्षित बताये जा रहे हैं। आग को बुझाने के लिए कई क्षेत्र की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया है।
खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास जारी है। होटल के अंदर भरे धूएं की वजह से आग को बुझाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुतिन का करीबी गिरफ्तार, जेलेंस्की ने रखी ये शर्त
यह भी बताया जा रहा है कि होटल से सटे एक मीडिया संस्थान की खड़ी मोटर साइकिल जल गई है। अपनी जान बचाने के दौरान होटल से भागने में कई लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है, जिसके लिए राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। सूचना पर स्थानीय थानों की फोर्स भी पहुंचकर आग बुझाने में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद कर रही है।