Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूमों की जलने से मौत

fire brokeout

fire brokeout

एसी में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई। आग लगने की घटना नोएडा में अजनारा होम के पीछे चौखंडी गांव की बताई जा रही है। अग्निकांड की इस घटना में झुलसने से दो बच्चियों की मौत हो गई है। वहीं, घर के तीन अन्य लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। घायलों का अस्तपाल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को दूसरी और तीसरी मंजिल पर फैलने से रोकने में खासी तत्परता दिखाई। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस के मुताबिक, चौखंडी गांव थाना फेस-3 इलाके में आता है। इसी गांव में अजनारा होम के ठीक पीछे एक 5 मंजिला इमारत बनी है। इस इमारत में कई फ्लैट हैं। ग्राउंड फ्लोर पर दिनेश सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते हैं। दिनेश के परिवार में दो बच्चियां कृतिका (9 साल), रुद्राक्षी (12 साल), बेटा शिवाय (4 साल) और पत्नी ममता सोलंकी रहती हैं।

12 दिन बाद रणजीत सागर डैम में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का शव, को-पायलट की तलाश जारी

सुबह के वक्त घर में आग लग गई। आग ने घर में रखे ज्यादातर सामान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। धीरे-धीरे आग दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट को भी अपनी चपेट में लेने लगी। ऐहतियात के तौर पर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। दिनेश सोलंकी, ममता सोलंकी और उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है और वो अब खतरे से बाहर हैं। वहीं, दो बच्चियों कृतिका और रुद्राक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version