Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो का सामान जलकर खाक

fire

fire in the warehouse of the electricity department

मुजफ्फरनगर। गर्मी की मौसम शुरू होते ही आग (Fire) लगने का मामला हर रोज सामने आ रहा है। यूपी के अलग-अलग हिस्सों में आग लग रही है। इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सुजड़ू गांव में विद्युत विभाग (Electricity Department) के गोदाम में आग लग गई है।

आग लगने से करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख गया है। तेज हवाओं के कारण आग और भी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि दमकल की गाड़ियों ने चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिए।

दरअसल बुधवार को मुजफ्फरनगर के सुजड़ू गांव में विद्युत विभाग के गोदाम आग (Fire) लग गई। गोताम पर करोड़ों रुपये के तार, ट्रांसफार्मर अन्य विद्युत उपकरण रखे हुए थे। बताया जा रहा है पास में ही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी के कारण गोदाम आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही मौके पर विद्युत निगम की पश्चिमांचल एमडी चेत्रा और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी पहुंच गए।

हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत

विद्युत विभाग के गोदाम में आग लगने से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग टीम को दी। दमकल अधिकारी आरके यादव ने बताया विभाग की छह गाड़ियां, एक देवबंद और सात गाड़ियां जनपद के विभिन्न फैक्टरी से मंगाई गई थी।गाड़ियों की मदद से पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया।

Exit mobile version