देश में हर दिन किसी न किसी अस्पताल में हादसे की खबर सामने आ रही है। सूरत के आयुष अस्पताल में देर रात आग लगने की खबर मिली है।
बताया जा रहा है कि आयुष अस्पताल की 5वीं मंजिल पर देर रात आग लग गई। अस्पताल में जिस समय आग लगी उस वक्त वहां पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। गनीमत ये रही कि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए, बात ख़त्म : राहुल
आयुष अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय अस्पताल में आग लगी उस वक्त 5वीं मंजिल पर 10 कोरोना मरीज मौजूद थे। आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया और मरीज अस्पताल से बाहर निकलने का प्रयास करते दिखे।
अस्पताल में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पारीक ने बताया कि अग्निशमन दल द्वारा बाहर निकाले गए 11 मरीजों में से पांच को नगर निगम के एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, चार को संजीवनी अस्पताल और शेष दो को आयूष अस्पताल की दूसरी मंजिलों पर ले जाया गया।
तेज धमाके के साथ धसी जमीन, कोयला खनन में कार्य कर रहे है आधा दर्जन मजदूर दबे
अभी तक की जानकारी के मुताबिक एसी में ब्लास्ट होने के बाद अस्पताल में आग लगी है। अस्पताल में अभी भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।