Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस जीप पर हाइवा पलटने से लगी आग, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत

फुलवारी शरीफ। मंगलवार की सुबह राजधानी पटना के न्यू बाइपास अनिसाबाद बेऊर मोड़ के पास गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग गर्दनीबाग थाना की जिप्सी पर बेलगाम रफ्तार से आ रहे गिट्टी लदा हाईवा पलट गया। यह भीषण दुर्घटना घने कोहरे में सड़क के टर्निंग पॉइंट के पास हुई। जिसमें हाईवा जिप्सी पर पलटने के साथ ही पुलिस जिप्सी में आग लग गई। दुर्घटना इतना भयावह तरीके से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय एसपी बेउर थाना के थानेदार प्रशिक्षु डीएसपी गर्दनीबाग थानेदार फूलवारी थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य में जुटे।

सबसे पहले फायर ब्रिगेड को बुलाकर जिप्सी में लगी आग बुझाने और फिर क्रेन की मदद से जिप्सी में दबे पुलिस कर्मियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। इस दौरान गैस कटर से बुरी तरह दबकर फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला गया जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी थी और 2 घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में गर्दनीबाग थाना की पुलिस जिप्सी पर ड्यूटी कर रहे एक एसआई समेत चार अन्य पुलिसकर्मी हादसा का शिकार हुए है। बेवर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी के मुताबिक एक एसआई सिया चरण पासवान और दो अन्य पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें पुखराज और प्रभु बताया जा रहा है इन में किस की मौत हुई है और कौन घायल है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया।

देश की पहली स्वदेशी Omicron टेस्ट किट ‘ओमिश्योर’ को ICMR ने दी मंजूरी

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में रात्रि गश्ती कर रही पुलिस जिप्सी पर अनियंत्रित हाईवा अचानक पलट गया। यह हादसा बेउर और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की सीमा पर अहले सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह घने कोहरे के बीच बाईपास से बेलगाम रफ्तार से गुजर रहा गिट्टी लदा हाईवा अनीसाबाद की ओर जा रहा था। इस दौरान अनिसाबाद प्योर मोड़ के पास गर्दनीबाग थाना की पुलिस डिप्टी भी गुजर रही थी।

घना कोहरा के चलते मोड़ के पास गश्त कर रहे पुलिस जिप्सी हाईवा चालक को नजर नहीं आई और हाईवा पीछे से जिप्सी पर चढ़ते हुए पलट गई। हाईवा के पलटते ही जिप्सी में भीषण आग के साथ एक विस्फोट हुआ और जिप्सी पर सवार पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गये, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से जिप्सी से बाहर निकाला गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

आनन-फानन में प्रशासन की मदद से उन्हें पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस हादसे की छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

नोएडा के बड़े कारोबारी के यहां IT का छापा, अखिलेश यादव के है करीबी

सड़क दुर्घटना में 3 पुलिसवालों की मौत से साथी पुलिसकर्मी भी सकते में हैं।इस सड़क दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस की जिप्‍सी पूरी तरह से तबाह हो गई। जिप्‍सी से पुलिसकर्मियों के शव को निकालने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है जबकि हाइवा को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

Exit mobile version