कोलकाता। यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को अदन की खाड़ी में एक व्यापारिक जहाज (Ship) पर मिसाइल से हमला कर दिया था। इस घटना में चालक दल के कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आई थीं। बताया जा रहा है कि हमला बारबाडोस के ध्वज वाले जहाज ‘ट्रू कॉन्फिडेंस’ पर हुआ था। अब इस घटना पर समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय नौसेना ने बताया, जहाज (Ship) ट्रू कॉन्फिडेंस पर कथित तौर पर अदन के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 55 एनएम की दूरी से एक ड्रोन या मिसाइल से हमला किया गया था।
हमले की वजह से जहाज पर आग लग गई, जिसकी वजह से चालक दल को जहाज (Ship) छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में चालक दल के कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं।
21 लोगों को बचाया
नौसेना ने बताया कि आईएनएस कोलकाता घटनास्थल पर पहुंची। हेलीकॉप्टर और नौकाओं की मदद से एक भारतीय नागरिक सहित चालक दल के 21 सदस्यों को बचाया। जहाज की चिकित्सा टीम ने घायल चालक दल का इलाज किया।









