अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के चांदखेडा क्षेत्र में एक सात मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर सोमवार को अचानक आग गयी।
उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. पी. मिस्त्री ने बताया कि अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर विसत सर्कल के निकट पेलेडियम नामक इस इमारत की चौथी मंजिल के एक ऑफिस में किसी कारण से आज सुबह अचानक आग लग गयी।
राहुल गांधी बोले- चीन के साथ विवाद में अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे हैं मोदी
सूचना मिलते ही दमकल की सात गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये।
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में कियी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन इस दौरान ऑफिस में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।