Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

burning bus

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के पास शनिवार रात लगभग 11:30 बजे एक डबल डेकर बस आग का गोला बन गई। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।

यात्रियों ने बस से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से रवाना कर दिया।

शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोकने के लिए योगी सरकार ने किया टीम का गठन

बताया जा रहा है कि बस की एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस समय बस में करीब 90 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाला गया। बस जालंधर पंजाब से बिहार के पूर्णिया जा रही थी।

आग तेजी से बस में फैलने से पहले ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Exit mobile version