नई दिल्ली। दिवाली का पर्व इस बार 31 अक्टूबर को बनाया जाएगा। यह पर्व लाइट्स की जगमगाहट के साथ-साथ आतिशबाजी (Fireworks) के लिए दुनियाभर के लिए जाना जाता है। हालांकि, पिछले कई सालों की तरह इस बार भी दिल्ली वालों की दिवाली बिना पटाखों (Fireworks) के मनने वाली है। दरअसल, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दिल्ली के एनसीटी के क्षेत्र में पटाखों (Fireworks) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
दरअसल, सर्दियों के मौसम में देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण (Delhi Pollution) एक बड़ी समस्या बन जाती है।
जिसको देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दिल्ली के एनसीटी के क्षेत्र में 01 जनवरी 2025 तक सभी प्रकार के पटाखों (Fireworks) के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी और सभी प्रकार के पटाखों को फोड़ना भी शामिल है।