नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) परिसर के बाहर एक वकील पर गोली चलाई गई है। फिलहाल मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर के बाहर किसी गार्ड की ओर से वकील पर गोली चली है। पुलिस को पीसीआर कॉल से इसकी सूचना मिली। बता दें कि पिछले साल रोहिणी कोर्ट में ही शूटआउट की घटना हुई थी।
फिलहाल, मौके पर पुलिस की टीम पीसीआर कॉल की डिटेल्स खंगालने में जुटी है। आखिर गार्ड और वकील के बीच क्या हुआ था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कोर्ट परिसर के पास गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू में बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 8 घायल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।