Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवानों की मौत, सेना ने इलाका किया सील

Bathinda Military Station

Bathinda military station

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह मिलिट्री स्टेशन ( Bathinda Military Station) में फायरिंग की घटना हुई। सुबह 4.35 बजे हुई गोलीबारी की इस घटना में 4 जवानों की जान चली गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्श टीम (QRT) सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया।

QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अब भी जारी है। बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था। इस हमले में जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है। हालांकि, पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है।

बठिंडा के एसएसपी के मुताबिक यह आतंकी हमला नहीं है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है। फिलहाल मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

फायरिंग की घटना सुबह 4.35 बजे हुई। पहले जानकारी सामने आई की फायरिंग जारी है और क्विट रिस्पांस टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। लेकिन कुछ देर बाद ही बताया गया कि गोलीबारी बंद हो चुकी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाला हमला फिलहाल कहां है।

सूत्रों के अनुसार हमलावर दो भी हो सकते हैं। चूंकि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में जवानों के परिवार भी रहते हैं। इसलिए सभी परिवारों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मिलिट्री स्टेशन के अंदर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Exit mobile version