Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमाज के दौरान मस्जिद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 27 लोगों की मौत

Mosque

Mosque

नाइजीरिया में मंगलवार को कात्सिना राज्य के मलुमफाशी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के उंगुवान मंताऊ गांव की मस्जिद (Mosque) में लोग नमाज अदा कर रहे थे। इस दौरान अचानक कुछ बंदूकधारी हमलावरों ने मस्जिद में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद मस्जिद (Mosque) में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में आखिरी सांस ली।

वहीं, कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

अब तक इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले उंगुवान मंताऊ के ग्रामीणों ने क्षेत्र में सक्रिय डाकुओं पर हमला किया था, जिसमें कई डाकू मारे गए थे। माना जा रहा है कि मस्जिद (Mosque) पर हुआ यह हमला उसी घटना का बदला लेने के लिए किया गया है।

Exit mobile version