Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Lakshmi Narayan Temple

Lakshmi Narayan Temple

ओटावा। कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर (Lakshmi Narayan Temple) के प्रेसिडेंट के घर पर हमला हुआ है। यह हमला ऑटोमेटिक हथियार से किया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब 11 राउंड की फायरिंग की गई है। 27 दिसंबर को सबह 8 बजकर तीन मिनट पर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर के 80 एवेन्यू में इस वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन इसकी जानकारी मीडिया में अब सामने आई है। जिस शख्स पर हमला हुआ, वह लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट सतीश कुमार के बेटे बताए जा रहे हैं।

सतीश के बेटे भारतीय कनाडाई मूल के बिजनेसमैन हैं। उन्हीं के घर पर धुंआधार फायरिंग की गई। इनका परिवार कनाडा के मशहूर लश्र्मी नारायण मंदिर (Lakshmi Narayan Temple) से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रिपोर्टों की मानें तो लगभग 14 गोलियां सतीश कुमार के बेटे के घर पर चलाई गई।

हनुमान वॉल, तीन मंजिला राम दरबार… अयोध्या एयरपोर्ट में दिखेगी त्रेता युग की झलक

हाल के दिनों में कनाडा में भारतीय समुदाय के लोगों खासकर हिंदुओं पर लगातार हमले हुए हैं। उन हमलों के पीछे खालिस्तान समर्थक समूहों का हाथ रहा है। सतीश कुमार के बेटे के घर पर हुए हमले के पीछे कौन है, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। स्थानिय अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और बहुत जल्द कुछ ठोस कह पाने की स्थिति में होंगे।

ये ठीक बात है कि इस हमले मेे किसी शख्स को कोई चोट नहीं आई है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के दरवाजों समेत कई जगहों पर गोली के निशान देखे गए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और मौके पर मौजूद लोगों से तफ्तीश की जा रही है। हमलावरों के मंशा का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version