Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

demolished naxalite camp

demolished naxalite camp

झारखंड के लातेहार जिले में बालूमाथ थाना क्षेत्र के जवाबार जंगल में रविवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के हथियारबंद दस्ते के साथ पुलिस की गोलीबारी हुई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि भाकपा-माओवादी का जोनल कमांडर मनोहर का दस्ता जंगल में भ्रमणशील है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया।

जंगल में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोल-पंप लूट का था आरोप

पुलिस को देखते ही माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से एक घंटे तक रुक-रुक कर हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

श्री कुमार ने बताया कि भाकपा-माओवादी का जोनल कमांडर मनोहर का दस्ता जवाबार जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से रुका हुआ था। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

Exit mobile version