उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला इलाके में मुखबिरी के शक में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि जिले कांधला इलाके में इस्लामपुर घसौली निवासी सहेंद्र और सतपाल पक्ष के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात हरियाणा पुलिस ने उनके यहां हुई हत्या के मामले में सतपाल पक्ष के यहां छापेमारी की थी।
जहरीली शराब से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 5 की मौत, SHO सस्पेंड
इसके बाद जब हरियाणा पुलिस बैरंग वापस लौट गई, तो सतपाल पक्ष के लोगों ने सहेंद्र पक्ष पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया और देखते ही देखते सतपाल पक्ष के कई लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने सहेंद्र पक्ष पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिसमें सहेंद्र की भाभी गजना पत्नी चंद्रपाल की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि और ओमबीर की पत्नी ममतेश को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को ममतेश की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके अलावा इस झगड़े कई अन्य घायल हो गये।
एंटीलिया केस: NIA का बड़ा खुलासा, वाजे के ड्राइवर ने खड़ी की थी अंबानी के घर के बाहर स्कोर्पियो
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।