Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारात में हुआ गोलियां चलाने का कॉम्पटीशन, 2 की मौत

Firing

Firing

चित्रकूट। जिले में हर्ष फायरिंग (Firing) के कारण एक शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। बारात में हुई फायरिंग से 2 लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं, गोली लगने से मौके पर मौजूद अन्य दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, रैपुरा थाना इलाके के इटावा महुलिया गांव से राजापुर थाने के छैबो गांव में शिवम भैया यादव पुत्र अवसरी के घर बारात आई थी। देर रात्रि दुल्हन बुधिया और दूल्हे शंकर की जयमाला के कार्यक्रम के दौरान बारात में शामिल रामलखन और रामकरण यादव हर्ष फायरिंग (Firing) करने लगे। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम गया। फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद विवाह स्थल पर पसरा मातम।

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 मिनट तक धुआंधार हर्ष फायरिंग (Firing) होती रही। इसी बीच कॉम्पटीशन होता रहा, तभी रामलखन और रामकरण नाम के दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई।

इससे विवाह कार्यक्रम में एकदम सन्नाटा छा गया और अफरा-तफरी मच गई। बाद में देखा गया गया कि दो अन्य लोग भी इस अंधाधुंध फायरिंग (Firing) में घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में राजापुर थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना छैबो गांव की है। हर्ष फायरिंग (Firing) के दौरान हुई है। बंदूक में कारतूस लोड करते समय यह हादसा हुआ है, जिसमें 2 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

काबुल एयरपोर्ट के बाहर तालिबान की भारी हवाई फायरिंग!

Exit mobile version